अमेरिका (USA) की रहने वाली ब्रिआना (Brianna) ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बेटी से जुड़ा एक फनी किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी बेटी ने उन्हें नहाते हुए इंस्टाग्राम पर लाइव (Instagram Live) दिखा दिया था.
पेरेंटिंग (Parenting) कितनी मुश्किल चीज है ये सिर्फ माता-पिता ही बता सकते हैं. बच्चे जब छोटे होते हैं तो उनकी कई हरकतें ऐसी होती हैं जिस पर माता-पिता को गुस्से से ज्यादा प्यार आता है. मगर हाल ही में एक महिला ने अपनी छोटी बच्ची (Toddler) से जुड़ी एक ऐसी बात शेयर की जिसमें आपको प्यार तो आएगा ही मगर हंसी भी बहुत आएगी. एक बच्ची ने गलती से अपनी मां को नहाते हुए लाइव दिखाना शुरू कर दिया.
हाल ही में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जब एक महिला अपने बाथरूम में नहा रही थी ठीक इसी दौरान उसकी छोटी बच्ची ने ऐसी हरकत कर दी कि वह शर्मसार हो गई।
बच्ची ने अपनी ही मां का वीडियो सोशल मीडिया लाइव कर दिया और महिला को पता भी नहीं चल पाया। महिला जब बाथरूम से बाहर निकली और उसने इंस्टाग्राम देखा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, यह मामला अमेरिका के एक शहर का है। ‘डेली स्टार’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला ने यह कहानी खुद सोशल मीडिया स्पेस में लोगों को बताई है। महिला का कहना है कि यह घटना उसके साथ तब हुई जब वह बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान उन्हें पता नहीं चल पाया कि उनकी छोटी बच्ची क्या कर रही है। हालांकि उनको यह जरूर लगा कि बच्ची उनके आसपास ही है।
इसी बीच बच्ची ने महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट को खोला और लाइव कर दिया और वह बाथरूम में महिला को रिकॉर्ड करने लगी। महिला को पता नहीं चल पाया कि वह लाइव हो चुकी है। जब वह नहाकर बाथरूम से बाहर आई तो उसने मोबाइल उठाया। जब उसने नॉटिफिकेशन देखा तो उसके होश उड़ गए, वह समझ गई कि इंस्टाग्राम लाइव हो गई थी। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि महिला ने अपने मोबाइल का विंडो देखा तो उसने पाया कि बैकग्राउंड में इंस्टाग्राम लाइव ऑन है और बैक कैमरे से वीडियो शूट हो रहा है।
उन्होंने नोटिफिकेशन विंडो पर देखा कि बैकग्राउंड में इंस्टाग्राम लाइव (Instagram Live) ऑन है और बैक कैमरे से वीडियो शूट हो रहा है. वो ये देखते ही हड़बड़ा गईं और उन्होंने तुरंत वीडियो बंद किया. ब्रिआना के टिकटॉक पर कई लोगों ने कमेंट कर इस घटना पर टिप्पणी की है. कुछ लोगों बच्ची की हरकत पर ठहाके लगाए जबकि कुछ माता-पिता ने अपने साथ हुए कुछ ऐसी घटनाओं का जिक्र किया. एक शख्स ने ब्रिआना से कहा कि उन्हें चाइल्ड सेटिंग एक्टिव कर लेनी चाहिए जिससे वो जब भी बच्ची के हाथ में फोन देंगी, वो किसी दूसरे एप को खोल ही नहीं पाएगी. एक दूसरी महिला ने बताया कि एक बार उसके बच्चे ने ऐसा ही फेसबुक पर उसके साथ कर दिया था. वो बाथटब में थी और छोटे बच्चे ने गलती से फेसबुक लाइव ऑन कर दिया था.
TikTok पर बयां किया किस्सा
‘डेली स्टार’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की रहने वाली ब्रिआना (Brianna) ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बेटी से जुड़ा किस्सा बयां किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी बेटी ने गलती से नहाते हुए उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइव (Instagram Live) दिखा दिया था. ब्रिआना ने कहा कि एक दिन वो अपनी बच्ची को गेम खेलने के लिए फोन देकर नहाने गई थीं, तभी ये घटना हुई.
महिला ने कहा कि उनकी बेटी बहुत छोटी है और वह खुद से मोबाइल चला नहीं पाती, लेकिन अलग-अलग बटन दबाती रहती है और इसी चक्कर में इंस्टाग्राम लाइव हो गया था. ब्रिआना के टिकटॉक अकाउंट पर कई लोगों ने कमेंट कर घटना पर टिप्पणी की है. कुछ लोगों ने जहां उनकी कहानी सुन ठहाके लगाए हैं, वहीं कुछ का कहना है कि इतने छोटे बच्चों के हाथों में मोबाइल नहीं देना चाहिए. एक शख्स ने ब्रिआना से कहा कि उन्हें चाइल्ड सेटिंग एक्टिव कर लेनी चाहिए, ताकि बच्चा कोई दूसरा ऐप न खोल पाए.