वाराणसी : बगबरियार क्षेत्र में बुधवार को घर के अंदर बंद कमरे में पलंग पर दंपत्ति की लाश मिली। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लिया।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम बुलाया गया। फिलहाल, दंपत्ति की मौत की वजह साफ नहीं है। घटना की जानकारी होने पर डीसीपी आरएस गौतम मौके पर पहुंचे।
इंस्पेक्टर चेतगंज राजेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच सामने आएगा । मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और पूनम श्रीवास्तव के तौर पर हुई है।
प्रमोद तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। वह बिल्डिंग कंट्रक्शन का काम करते थे। पता चलने पर लोगों की भीड़ घर के बाहर लग गई थी।
जितने मुंह उतनी तरह की बात कही जा रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मरने वाले पति-पत्नी की उम्र 65 से 60 के बीच है।