वाराणसी।मैं अजय वर्मा फुलवरिया वार्ड नं0 3 का मूल निवासी हूं एवं विगत 7 वर्षों से फुलवरिया बेदौली समाज को समाज सेवी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करता रहा हूँ। वर्तमान नगर निकाय चुनाव में में स्वयं पार्षद पद के रूप में चुनाव लड़ने के लिए प्रयासरत रहा. परंतु अधिसूचना के अनुसार अनुसूचित महिला सीट आने की वजह से मैं अपनी भाभी शशिकला भारती को प्रत्याशी के रूप में फुलवरिया वार्ड नं0 3 से चुनाव लड़ाने जा रहा हूँ जिनके कार्यों का प्रतिनिधित्व मेरे द्वारा किया जाएगा। आने वाले 5 वर्षों तक हम दोनों लोग साथ मिलकर रिवॉर्ड न0 3 के विकास कार्य के लिए फुलवरिया बेदौली के हर एक मुहल्लों में मेहनत करेंगे मत फुलवरिया, बेदौली वार्ड न0 3 के समस्त वोटरों से मेरा करबद्ध निवेदन है कि शशिकला भारती को भारी से भारी मतों से अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं।मेरे द्वारा किए गए विगत 7 वर्षों के समाज सेवा के रूप में कार्य किया है उसे देखते हुए वार्ड की सम्मानित जनता से अपील है कि शशिकला भारती को भारी मतों से विजई बनाए।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से शशिकला भारती, वीरेंद्र कुमार,अजय वर्मा, अजय दुबे, आदि लोग मौजूद रहे।