वाराणसी, 09 अक्टूबर | यूपी चुनाव 2022 का शंखनाद हो गया है और सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरना शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को वाराणसी आ रही हैं. जहाँ वो जगतपुर पीजी कालेज में आयोजित किसान न्याय रैली को सम्बोधित करेंग. प्रियंका गांधी अल सुबह वाराणसी पहुंचने पर सबसे पहले माता कुष्मांडा के शक्तीपीठ दुर्गाकुंड मंदिर में उनका विधिवत दर्शन पूजन करेंगी और आशीर्वाद भी लेंगी.
वहीं, इस बाबत कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को वाराणसी आ रही हैं. वहीं शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माता कुष्मांडा के दर्शन पूजन का विधान है. ऐसे में प्रियंका जी वाराणसी के शक्ति पीठ दुर्गाकुंड स्थित माता कुष्मांडा के मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी, उसके बाद वो जगतगंज में आयोजित किसान न्याय रैली में पहुंचकर सभा को सम्बोधित करेंगी. चुनाव का बिगुल फूंकेंगी