आगामी 25 अक्टूबर को वाराणसी में रिंग रोड कीर्ति चरण के उद्घाटन के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व वाराणसी के लोकप्रिय सांसद आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की सभा में वाराणसी का अनुसूचित समाज बढ़-चढ़कर भागीदारी करेगा व केंद्र व राज्य सरकार की बहुआयामी योजनाओं का प्रचार-प्रसार आगामी चुनाव में अनुसूचित,दलित व वंचित समाज के घर घर जाकर करेगा।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा काशी क्षेत्र के महामंत्री व धोबी समाज के महामंत्री रजनीश कनौजिया ने बताई।
रजनीश कनौजिया के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री जी 25 अक्टूबर की रैली की सफलता हेतू वाराणसी जिले व महानगर के दलित व अनुसूचित समाज के बस्तियों में काशी क्षेत्र के पदाधिकारी,महानगर व जिले के अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी व मण्डल पदाधिकारी घर घर जाकर लोगों को लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी की सभा के लिए आमंत्रित करेंगे।
क्षेत्रीय महामंत्री रजनीश कनौजिया ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम शासकीय व लाभकारी योजनाएं गरीब,अनुसूचित व दलित समाज के हितों को ध्यानान्तर्गत बनाई गई है चाहे वह उज्जवला योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान योजना,सौभाग्य योजना,अन्न वितरण योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे सीधे गरीब,अनुसूचित व दलित समाज को मिल रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ही दुनिया की एक मात्र ऐसी पार्टी है जहाँ एक सामान्य कार्यकर्ता भी राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री बन सकता है जबकि दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझने वाली पार्टियां सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद को ही बढ़ावा देती हैं।
केंद्र सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में पहली बार 12 केंद्रीय मंत्री अनुसूचित समाज से नियुक्त हुए हैं,दलित व अनुसूचित समाज का हित मात्र भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है तो फिर क्यों न हम सब फिर से 2022 में माननीय मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में पुनः माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनवाएं।
पुनः 25 अक्टूबर को वाराणसी के मेहंदीगंज,कल्लीपुर रिंगरोड राजातालाब की जनसभा के अभूतपूर्व सफलता हेतु सभी से बढ़चढ़ कर भागीदारी करने का अनुरोध किया गया ।