एच आर डी संस्थान,मीरापुर बसहीं वाराणसी एवं श्री शिव काशी सेवा समिति,नटिनिया दाई वाराणसी द्वारा संचालित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा 19.12.2021 से विभिन्न केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है.संस्था के सचिव श्री अजय यादव नें बताया की अब तक सरस्वती शिशु मंदिर,मीरापुर बसहीं के अलावा,सरस्वती विद्या मंदिर,मुर्दाहाँ,डॉ.राधा कृष्णन उ मा विद्यालय,पुआरी कला,एस एन फ्यूचर फ्लेम स्कूल,वाज़िदपुर में परीक्षा सकुशल सम्पन हो चुकी है.25.12.2021 को चौबेपुर,26.12.2021 को मीरापुर बसहीं में जूनियर और सीनियर वर्ग की परीक्षा आयोजित होगी. इसके अलावा 27.12.2021 से 02.01.2022 तक यूपी इंटर कॉलेज, भारतीय शिक्षा मंदिर इंग्लिशिया लाइन व एनिमेट एकेडमी सुद्धिपुर में आयोजित की जाएंगी