प्रतिभा की खोज प्रतियोगिता का होगा शुभारम्भ

  वाराणसी।   *एच आर डी संस्थान* (पंजीकृत) और *श्री शिव काशी सेवा समिति* (पंजीकृत) वाराणसी जनपद, सामाजिक एवं शैक्षणिक सेवा के लिए समर्पित संस्थाएं हैं संयुक्त रूप से यह संस्थाएं सामाजिक सेवा के साथ ही छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु विगत कई वर्षों से *गर्मी की छुट्टियों में प्रतिभा विकास कार्यशाला* का आयोजन करके बच्चों को नृत्य, संगीत एवं नाट्य प्रशिक्षण शिविर तथा *जाड़े में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता* का आयोजन करती हैं । संस्थानों के प्रमुख *श्री अजय यादव एवं श्री अखिलेश कुमार* ने बताया कि इस वर्ष प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के आयोजन का चौथा वर्ष है ।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में बचपन से ही स्वस्थ प्रतियोगिता हेतु जागरूक करना है ,जिससे वह भविष्य में होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ भाग ले सकें। संस्था अभी तक छोटे स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही थी परंतु सहयोगी विद्यालयों , कोचिंग संस्थानों छात्रों एवं अभिभावकों के विशेष मांग पर इस वर्ष प्रतियोगिता का दायरा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतियोगिता मुख्यतः तीन वर्गों के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती है , प्राथमिक वर्ग में कक्षा 3 से 5 तक, जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 एवं 10 तक के छात्रों को शामिल किया गया है ।प्रतियोगिता में किसी भी माध्यम के छात्र भाग ले सकते हैं। प्रथम चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार के लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है , जिसमें मेरिट के आधार पर प्रत्येक वर्ग से 12-12 छात्रों का प्रश्न मंच के लिए चयन किया जाता है। प्रत्येक वर्ग में 4 ग्रुप और प्रत्येक ग्रुप में तीन -तीन छात्र होते हैं l दर्शकों की उपस्थिति में छात्रों से प्रश्न पूछे जाते हैं , विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के मेडल प्रमाण पत्र तथा छात्रों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाते हैं l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *