कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद
विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 के मद्देनजर जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.01:2022 को हाईवे एनएच 02 पर चन्दरखा पुल के पास चेकिंग के दौरान शाम करीब 17.25 बजे मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर भारतीय डाक लिखे व डाक पार्सल वैन के लाल रंग में रंगे डीसीएम को रोककर चेक किया गया तो वाहन पंजीकरण संख्या DL1LT6699 के अन्दर रखा कुल 215 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा प्रान्त में बिक्री हेतु अनुमन्य कीमती करीब बत्तीस लाख रूपये का जो हरियाणा से तस्करी कर बिहार बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था बरामद हुआ है, तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तगण मनोज कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी खरडालीपुर थाना हिसार जनपद हिसार हरियाणा एवम् 2 सन्दीप पुत्र यशवन्त निवासी मन 10 ब्लाक नं. 01 खरडालीपुर थाना हिसार जनपद हिसार हरियाणा गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से एक- एक अदद तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है