पैसे के लालच में महिला मछली विक्रेता को मारी थी गोली, दो हुए गिरफ्तार ,एक की तलाश जारी

रिपोर्ट – धर्मेंद्र पांडेय
वाराणसी के चितईपुर थाना अंतर्गत पिछले कुछ दिनों पूर्व हुए महिला मछली विक्रेता पर जानलेवा हमले में दो शातिर अपराधी चितईपुर पुलिस के हत्थे चढ़े चितईपुर थाना प्रभारी युवा मिर्जा रिजवान वेग ने त्वरित कार्यवाही कर इस मामले का खुलासा किया
बीते 17 अक्टूबर को रात्रि लगभग 10:00 बजे मछली विक्रेता सुनीता व उसकी सहेली रीता को घर जाते वक्त बीच रास्ते में पल्सर सवार युवक ने गोली मारी जिससे बाद नजदीकी अस्पताल में जाने पर सुनीता व उसकी सहेली को उपचार कर बचाया जा सका मामले को चितईपुर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
नामजद तहरीर. के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त मोहन सोनकर व दूसरा अभियुक्त आकाश कुमार ने बताया कि सुनीता जो कि मछली विक्रेता है वह हमारे दुकान के पास ही दुकान लगाती है अपने दुकान की इनकम को बढ़ाने के लिए हमने योजनाबद्ध तरीके से सुनीता व
उसकी सहेली पर गोली चलाई
घटना में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा के साथ 315 बोर का कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया
अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए गैर जनपद फरार होने की फिराक में थे मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना प्रभारी चितईपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माल गोदाम कैंट के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *