वाराणसी| 1 अप्रैल को एक बयान जारी कर वरिष्ट कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की पेपर लीक को रोकने में नाकाम योगी सरकार अब लीक कांड का खुलासा करने वाले लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकारों को प्रताड़ित कर रही है गिरफ्तार की है।योगी की सरकार के दूसरे कार्यकाल को गठित हुए कुछ ही दिन हुए और एक बार फिर यूपी जंगलराज के भेंट चढ़ने को मजबूर हो गया।
पत्रकारो जिन्होंने सच दिखाया उनको गिरफ्तार किया गया लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह घृणित कदम है।हम कांग्रेसजन पत्रकारो संग खड़े है।आज स्वम् प्रधानमंत्री परीक्षा पर संवाद कर रहे है।और उसी परीक्षा के पेपर लीक पर आवाज उठाने वाले पत्रकारो गिरफ्तार है।पूर्ण रूप से इस प्रकरण की जितनी निंदा की जाए कम है।लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर प्रहार देश के संविधान व लोकतंत्र पर प्रहार है।