पेट की भूख ने बकरी को कई फीट ऊपर पेड़ पर चढ़ने को किया मजबूर

न डर न भय,निकल पड़ी चढ़ाई पर

(रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)

वाराणसी। शिवपुर थाने के ठीक सामने अलसुबह 40 फुट ऊंचाई पर हरे-भरे बरगद के पेड़ पर बकरी अपनी भूख मिटाने के लिए बिना डर व भय के चढ़ गई।

और बड़े ही चाव से अपनी भूख मिटाने को आतुर हरे-हरे पत्तों को खाने लगी।

देखते ही देखते इसे देख क्षेत्रीय जनता का जमावड़ा लगने लगा, उधर घर से काफी देर पहले निकली बकरी को नदारद देख मालिक शिवपुर के सोनकर बस्ती निवासी खोवा सोनकर खोजबीन करते-करते मौके पर पहुंच गए।और भोली भोली का नाम लेते हुए उसे नीचे बुलाने लगे यह सुन बकरी धीरे-धीरे नीचे उतर अपने मालिक के पास आ गई,और बड़े ही आराम से अपने स्वामी के साथ घर के लिए चल पड़ी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *