वाराणसी : समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं आजमगढ़ के लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का जन्म दिन पर कार्यकर्ताओ ने धुम धाम के साथ मनाया। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज सारनाथ रिंग रोड के समीप सिंह पुर मे विराट बिरहा दंगल एवं कम्बल वितरण किया गया । कार्यक्रम मे संयोजक आनन्द यादव ने सभी अतिथियो का स्वागत अंगवसत्रम पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं विशिष्ट अतिथी डा० ओपी सिंह व पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी उमेश प्रधान,ज्ञानेंद्र यादव “ज्ञानू” सुनील मिश्रा राकेश यादव, जितेंद्र पटेल जित्तु , रहे । कार्यक्रम का संचालन संजय यादव “चाचू” ने किया ।कार्यक्रम मे अवसर पर सैकड़ो निर्धन असहाय परिवार के लोगो को कंबल वितरण किया गया एवं विरहा दंगल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,आनंद यादव,डा ओपी सिंह,पूर्व प्रत्याशी उमेश प्रधान, विधान सभा अध्यक्ष संजय यादव “चाचू”, नत्थू सोनकर,गणेश यादव , अखिलेश यादव, सत्यनारायण यादव, बिनोद यादव उर्फ भीम,संदीप पटेल,राजेश यादव,मुकूल यादव,आदि लोग उपस्थित थे।