पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी द्वारा *माँ गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने के वर्षगांठ के रूप* में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा माँ गंगा का दुग्धाभिषेक कर हर्ष व्यक्त कर मनाया गया।कांग्रेसजनों ने माँ गंगा के अविरलता, निर्मलता,स्वच्छता के लिए काशीवासियों के सुख-समृद्धि के लिए कामना किया गया।
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/विधायक अजय राय*
*कार्यक्रम का अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया*
*कार्यक्रम का संयोजन महानगर सचिव प्रमोद वर्मा ने किया*
*इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की* माँ गंगा जी केवल नदी ही नहीं, एक संस्कृति है,आस्था की प्रतीक है।गंगा जी के नदी के तट पर अनेक पवित्र तीर्थों का निवास है।आज के ही दिन 2008 में 4 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हम भारतीयों के आस्था के प्रतीक माँ गंगा जी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था।उसी के वर्षगांठ के क्रम में आज दश्वावमेघ घाट पर माँ गंगा जी का दुग्धाभिषेक कर हर्ष व्यक्त किया गया।साथ माँ गंगा के अविरलता, निर्मलता,स्वच्छता के साथ काशीवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते है।
इस अवसर पर :- पूर्व मंत्री/विधायक अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,मनीष मोरोलिया,डॉ राजेश गुप्ता,ओमप्रकाश ओझा,प्रमोद वर्मा,शैलेन्द्र सिंह,शकील जादूगर,चंचल शर्मा,विकास दुबे,अखिलेन्द्र त्रिपाठी,आकाश मल्होत्रा,किशन यादव,आकाश त्रिपाठी,रोहित केशरी,राज जयसवाल,विनोद सिंह,आदि कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।