पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गर्मियों में किया जा रहा विशेष ट्रेनों का संचालन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय≤ पर जारी सभी मानकों का पालन करना है।

  • 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 03 अप्रैल से 01 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से तथा 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी 01 अप्रैल से 29 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है। यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में रसड़ा, मऊ, औड़िहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं., मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खुजराहो, महाराज छत्रसाल (छतरपुर), खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक रोड तथा कल्याण स्टेशनों पर रूकती है।
  • 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 04 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को गोरखपुर से तथा 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 02 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है। यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ, औंड़िहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं., मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खुजराहो, महाराज छत्रसाल (छतरपुर), खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक रोड तथा कल्याण स्टेशनों पर रूकती है।
  • 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी 18 अप्रैल से 27 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से तथा 03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी 17 अप्रैल से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से चलाई जाएगी। यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर तथा बर्द्धमान स्टेशनों पर रूकेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *