पूर्वांचल डोनर्स ब्लड एसोसिएशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर

वाराणसी। पूर्वांचल डोनर्स ब्लड एसोसिएशन के तत्वाधान में आज राष्ट्र को समर्पित गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम नमोघाट स्थित सीर गोवर्धन मन्दिर में आयोजित किया गया।
मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी अरूण सिंह ने सपरिवार कैंप में पधारकर रक्तदानियो का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने सभी रक्तदानियों से आहवाहन किया की इस मुहिम को गावों तक ले जाने की आवश्यकता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो की सहभागिता बढ़े और रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। संरक्षक नीरज पारिख एवं संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया की नमो घाट पर रक्तदान शिविर लगाने का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता फैलाने का है जिससे कि लोगों के मन में भ्रांतियां दूर हो सके और वह निश्चिंत होकर रक्तदान करें और जब लोग उसको नजदीक से देखेंगे तो उनके मन में रक्तदान के प्रति डर की भावना भी कम होगी और इस तरह हम लोग बनारस के सभी प्रमुख जगहों पर कैंप लगाएंगे जिससे लोगों में जागरूकता की वृद्धि हो बनारसी इश्क फाउंडेशन के रोहित साहनी एवं वेद ने बताया की को लोग भी बनारस घूमने आते है उनको मोटिवेट करके रक्तदान करवाते है और जन्मदिन के दिन तो अवश्य ही इस महादान को सम्पन्न करवाते है ।शिवन्या फाउंडेशन भदोही से सर्वेश , गाजीपुर के शीर्ष दीप , मिर्जापुर ब्लड डोनर के अभिषेक ने लोगों ने बताया कि हम सभी यहां पर रक्त दाताओं को सिर्फ इसलिए लाए हैं ताकि लोगों को बताया जा सके कि इसकी कितनी महत्ता है काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के नमित पारिख , धीरज मल्ल , आशीष केशरी, अभिनव, अभ्रीज्योत, रोहित एवं 162 बार रक्तदान कर चुके संरक्षक प्रदीप ने सभी रक्तदानियों को नमन करते हुए कहा यह रक्तदान राष्ट्र के नाम है ।बहुत से संख्या में पर्यटक भी रक्तदान शिविर में आए और जानकारियां प्राप्त की एवं कुछ लोगों ने स्वैच्छिक पहली बार रक्तदान किया दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल एवं शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल की टीम सुबह से ही डोनेशन कराने में लगी हुई थी टोटल 44 यूनिट रक्तदान आज के शिविर में हुआ।
रक्तदानियों में हितेंद्र सिंह, अनुभव गुप्ता,तनिष्क, अनिता मौर्य, ज्योति पांडे, धीरज मल्ल, अभिनव, पार्थ, आशीष केशरी,राजेश गुप्ता , संजय कुमार गुप्ता इत्यादि थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *