वाराणसी। क्षेत्रीय आवाम की मांग एवं जरूरत को देखते हुए पूर्वांचल की जानी-मानी वरिष्ठ स्त्री प्रसूति एवं इनफर्टिलिटी रोग विशेषज्ञ डॉ अंजना गुप्ता(मेडविन हॉस्पिटल, मैदागिन) पीली कोठी के जामिया हॉस्पिटल में सप्ताह में 2 दिन निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जिसमें निःशुल्क परामर्श नॉर्मल डिलीवरी बच्चेदानी का ऑपरेशन सिजेरियन ऑपरेशन खून की जांच एवं अल्ट्रासाउंड की जांच मुख्य रूप से है।
इस अवसर पर डॉ अंजना गुप्ता ने बताया कि पीली कोठी आदमपुरा एवं हनुमान फाटक की क्षेत्रीय जनता विगत कई दिनों से हमारे मैदागिन स्थित मेडविन हॉस्पिटल में इलाज के लिए आते थे तो कहते थे कि मैडम आप हमारे क्षेत्र के जामिया हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं प्रदान करें जिससे क्षेत्रीय जनता को आपकी सेवाएं मिल सके और उन्हें निशुल्क परामर्श एवं अपने स्वास्थ्य की सही जानकारी उनके क्षेत्र में ही मिल सके। जिसे देखते हुए मैंने सप्ताह में 2 दिन सोमवार एवं बुधवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक पीली कोठी के जामिया हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हूं।