रिपोर्ट – धर्मेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा थाना प्रभारी थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी जयन्त कुमार दूबे की टीम द्वारा 7 अप्रैल को रात्रि 23.30 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना लक्सा क्षेत्र के पुराना पान दरीबा में लशीश फैमिली रेस्टोरेंट के सामने रहबर होल सेल की दुकान से लगे सड़क पर एक पिक अप वाहन संख्या UP65GT9052 पर लदे अवैध 540 कि.ग्रा. विस्फोटक सामग्री (पटाखा) बरामद किया गया उक्त के परिपेक्ष्य में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना 7 अप्रैल को रात्रि 23.30 बजे उप निरीक्षक राजू कुमार, उप निरीक्षक प्रशिक्षु पुष्कर दूबे, उ0नि0 प्रशिक्षु गणेश प्रसाद, का0 जितेन्द्र यादव, एवं का0 राकेश यादव आगामी त्योहार एवं विधान परिषद चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में संचालित अवैध पटाखों के संबंध में आपस में वार्ता कर रहे थे तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि पुराना पान दरीबा में लशीश फैमिली रेस्टोरेंट के सामने होल सेल की दुकान से लगे सड़क पर एक पिकअप में लदे अवैध पटाखा कहीं बेचने की फिराक में है मौके पर पहुंच कर मुखबिर खास पिकअप की ओर इशारा करके वहाँ से हट गया। पुलिस टीम को देखते ही एक पिक अप वाहन संख्या UP65GT9052 पर से विस्फोटक अवैध पटाखा उतारने वाले 2 व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गये। पिक अप वाहन संख्या UP65GT9052 पर लदे अवैध 540 कि.ग्रा. विस्फोटक सामग्री (पटाखा) बरामद किया गया। फरार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक राजू कुमार, उप निरीक्षक प्रशिक्षु पुष्कर, उ0नि0 प्रशिक्षु गणेश प्रसाद,का. जितेन्द्र यादव, का0 राकेश यादव थे।