लखनऊ, 24 दिसंबर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पारा गर्म है। ताबड़तोड़ रैलियों और जनसभाओं का दौर जारी है। इस चुनावी माहौल में ‘पीली साड़ी’ वाली महिला चुनाव अधिकारी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में पीली साड़ी पहनकर आईं लेडी अफसर रीना द्विवेदी ने अपने लुक्स और खास अंदाज की वजह स सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थीं। रीना द्विवेदी आगामी यूपी चुनाव में नए अंदाज में नजर आ सकती हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर राज्य चुनाव उन्हें मौका देगा तो वह लोगों के वोट डालने के लिए जरूर जागरुक करेंगी।
लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘पीली साड़ी’ वाली महिला अफसर के नाम से मशहूर हुईं रीना द्विवेदी लखनऊ की रहने वाली हैं। रीना के पति का साल 2013 में बीमारी के कारण निधन हो गया था। साल 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। उस वक्ता रीना के पति सोनभद्र में तैनात थे। रीना द्विवेदी एक बेटे की मां हैं, लेकिन उनकी फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।
लोकसभा चुनाव के दौरान 5 मई 2019 को क्लिक की गई रीना द्विवेदी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। रीना द्विवेदी लखनऊ के नगराम में बूथ नंबर 173 पर थीं, वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं। रीना ने कहा था कि वह तो अपनी ड्यूटी कर रही थीं। जब अपनी टीम के साथ ईवीएम के साथ लौट रही थीं, तभी किसी पत्रकार ने तस्वीरें खींच लीं।
रीना द्विवेदी अब सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके फोटोज वीडियो को काफी लोग पसंद करत हैं। रीना को बचपन से ही अपने को फिट रखने का शौक था। रीना कहती हैं कि वे हमेशा ड्रेस कोड का सलेक्शन सोच समझकर करती हैं, जिससे वे खूबसूरत नजर आएं।
कहती हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव हो या उप चुनाव हमारी जिस भी बूथ पर ड्यूटी लगती वहां पर मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि वह जिस भी पोलिंग स्टेशन पर रहती हैं वहां कतारें लग जाती हैं। रीना ने कहा कि चुनाव के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हमारी पूरी कोशिश रहेगी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुझे जो भी काम सौंपा जाएंगे उसे बखूबी निभाने की कोशिश रहेगी।