उत्तर प्रदेश। यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में प्रदेश मे नेताओं के दौरे का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी चुनाव में अब राहुल गांधी की भी एंट्री हो गई है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की सियासत को गरमाने के लिए राहुल गांधी कल अपने पुरखों के शहर प्रयागराज आ रहे हैं। राहुल गांधी का प्रयागराज में 24 घंटे तक रुकने का कार्यक्रम हैं। हालांकि राहुल यहां एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। उससे पहले आज देर रात काशी आ सकते हैं।
। सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात बनारस पहुंचेंगे। नदेसर स्थित एक तारांकित होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। कल सोमवार को सुबह वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। काशी विश्वनाथ का भी कर सकते हैं दर्शन पूजन। कल एयरपोर्ट पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात करेंगे राहुल गांधी।