पीएम मोदी का काशी दौरा: दोपहर बाद बनारस आएंगे प्रधानमंत्री, 5200 करोड़ की देंगे सौगात

दीपावली से ठीक पहले वाराणसी दौरे पर 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब ढाई घंटे रुकेंगे। वो वाराणसी में रिंग रोड-2 के किनारे मेहंदीगंज के कल्लीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर से लौटकर दोपहर बाद वाराणसी आएंगे। पार्टी के आग्रह पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। इस दौरे में पीएम बनारस से ही आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लांच करने के साथ ही वाराणसी की पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे। करीब दो घंटे के कार्यक्रम में पीएम मिर्जामुराद के मेहंदीगंज में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रिंग रोड-2 के पैकेज-1 सहित 32 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही बजट में प्रस्तावित आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे।

दरअसल, पहले पीएम का दौरा 25 अक्तूबर को सुबह प्रस्तावित था। मगर, जनसभा में दो लाख लोगों की सहभागिता की तैयारी में जुटी पार्टी दूसरे पहर में कार्यक्रम चाहती थी और इसके लिए पार्टी स्तर पर ही दूसरे पहर के कार्यक्रम की मांग भी की गई थी। पार्टी के आग्रह पर ही पीएम मोदी अब सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम के बाद वाराणसी आएंगे।

*पहली बार पीएम मोदी नहीं करेंगे किसी भी परियोजना का शिलान्यास*

उधर, पीएम के जनसभा स्थल को समतल कर अब जर्मन हैंगर पांडाल तैयार किया जाने लगा है। दूसरी तरफ लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। कारण, पीएम के लोकार्पण के साथ ही परियोजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाने की तैयारी है।

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री इस बार किसी भी परियोजना का शिलान्यास नहीं करेंगे। यह पीएम का वाराणसी का ऐसा पहला दौरा होगा, जिसमें किसी परियोजना का शिलान्यास नहीं होगा। दरअसल, कई परियोजनाएं प्रस्तावित तो हैं, मगर उनमें तकनीकी बाधाओं के चलते शिलान्यास के तुरंत बाद उन पर काम शुरू होने की उम्मीद नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *