पीएम के जनसभा में वाराणसी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कसी कमर, भाजपा नेत्री पूजा दीक्षित के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ता का हुजूम सभा स्थल के लिए रवाना

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद कोरोना काल के बाद वाराणसी में आम जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मेहंदीगंज में होने वाली इस जनसभा में 2 लाख लोगों के उमड़ने की संभावना है। इसे लेकर सुबह से ही शहर बनारस के कार्यकर्ता और आम जनता जनसभा स्थल की तरफ रवाना होते दिखीं। इसी क्रम में कैंट विधानसभा की भाजपा प्रभारी, भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की मंत्री पूजा दीक्षित के नेतृत्व में कई अध्यापक, प्रोफ़ेसर और सैंकड़ों छात्राओं संग महिलाओं का एक दल जनसभा स्थल रवाना हुआ। 

छात्राओं में प्रधानमन्त्री को लाइव सुनने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। आर्य महिला पीजी कालेज में महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की मंत्री पूजा दीक्षित के आह्वान पर सैकड़ों महिलाएं और छात्राएं इकट्ठा हुई थीं। यहां से पैदल जुलूस की शक्ल में वाहन तक पहुंची महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे के साथ ही साथ के बार फिर हर हर मोदी-घर घर मोदी के नारे को आवाज़ दी। 

इस दौरान बात करते हुए भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की मंत्री पूजा दीक्षित ने बताया कि आज प्रधानमंत्री जी का आगमन है काशी में आज आर्य महिला परिवार की सारी महिलाएं और बेटियां पहुँच रहीं हैं उनकी जनसभा को सफल बनाने के लिए। प्रधानमंत्री ने इन 7 सालों में महिलाओं के हक़ में कई सारे कार्य किये हैं। आज हम सभी धन्यवाद देने के लिए उनकी रैली में जा रहे हैं। 
 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *