वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। सीएम कार्यालय से सूचना आने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पहले पीएम आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद वे परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रशासन अब परियोजनाओं को पूरा करने के साथ ही उसे संवारने में जुट गया है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री 23 अक्टूबर की शाम बनारस आएंगे। सीएम योगी पीएम के जनसभा स्थल मेहंदीगंज जाएंगे।
यहां सभा की तैयारियों, सुरक्षा, रूट आदि व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद सर्किट हाउस आएंगे। वहां कानून व्यवस्था, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। रात्रि में विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद वह अगले दिन रवाना हो जाएंगे