पिता की मौत के बाद 12 साल की बच्ची को आसरा देने के लिए लाया घर, करता रहा रेप, मां की तहरीर पर FIR दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi : विश्वास और रिश्ते का कत्ल करने वाली घिनौनी घटना सामने आई है।

कोरोना काल में 12 साल की बच्ची के सिर से पिता का साया उठने के बाद पालन-पोषण के लिए मौसा उसे साथ ले गया।

आसरा देने के एवज में हवस का शिकार बनाने लगा। बच्ची की आपबीती सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।

मां की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर घिनौनी करतूत करने वाले मौसा को गिरफ्तार कर लिया।

प्रकरण सामने घाट इलाके का है। 12 साल की बच्ची के पिता की बीते अप्रैल में कोरोना से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद घर की खराब आर्थिक स्थिति देखकर चितईपुर क्षेत्र के गौतम नगर के रहने वाले मौसा ने पालन-पोषण का जिम्मा लिया।

बच्ची को अपने साथ घर ले गया। घर ले जाकर लगातार बच्ची के साथ मुंह काला करने लगा। मौसा के घिनौनी करतूतों से आजिज आकर बच्ची ने आपबीती अपनी मां को बताई। बच्ची की मां ने लंका थाने में तहरीर देकर दुष्कर्म और पास्को एक्ट में मुकदमा कायम कराया।

लंका थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *