वाराणसी। मा0 महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल के द्वारा आज दिनांक 16 अक्टूबर को आहूत कार्यकारिणी की बैठक मा0 पार्षद श्रीमती किसमती देवी के निधन हो जाने के कारण सोमवार दिनांक 18 अक्टूबर पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
वार्ड नंबर 3, लहरतारा से पहली बार बहुजन समाज पार्टी से चुन कर निर्वाचित मा0 पार्षद श्रीमती किसमती देवी 67 वर्ष, का दिनांक 15 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे निधन हो गया था, ये वसुंधरा कॉलोनी, एन ई रेलवे कॉलोनी की निवासिनी थी।
आज 11 बजे आहूत कार्यकारिणी की बैठक में मा0 महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल की अध्यक्षता में शोक प्रस्ताव पढ़ा गया, जिसमे कार्यकारिणी समिति के मा0 सदस्यगण और नगर निगम के नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार मौर्य, प्रभारी अधिकारी परिषद श्री गुरु प्रसाद पांडेय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।