वाराणसी। भीषण ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए आज पारिवारिक न्यायालय के प्रधान जज अरविंद कुमार श्रीवास्तव के सानिध्य में प्रसिद्ध समाजसेवी सुमित सर्राफ ने दिव्यांग प्रभु जनों और निराश्रित वृद्धा माताओं को पारिवारिक न्यायालय के प्रधान जज के आवास पर कंबल वितरण किया। समाजसेवी सुमित सर्राफ विगत कई दिनों से वाराणसी में पड़ रहे भीषण ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों में प्रतिदिन कंबल वितरण एवं शहर के प्रमुख चौराहों स्टेशनों के पास अलाव की भी व्यवस्था कर रहे हैं।