पहले तांत्रिक ने युवक-युवती से करवाया सेक्स, फिर प्राइवेट पार्ट में Superglue डालकर कर दी हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान के उदयपुर स्थित केलाबावड़ी के जंगल में डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक तांत्रिक ने राहुल और उसकी प्रेमिका को टोटका करने के बहाने जंगल बुलाया. इसके बाद दोनों को संबंध बनाने को कहा. फिर दोनों पर फेवीक्विक डाल दिया और बाद में चाकू और पत्थरों से उनके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

राजस्थान के उदयपुर स्थित केलाबावड़ी के जंगल में डबल मर्डर का सच सामने आया है. 18 नवंबर को सरकारी टीचर राहुल मीणा और उसकी प्रेमिका सोनू कंवर के शव जंगल में निर्वस्त्र शव पाए गए थे. सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. आखिरकार पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली. जानकारी के मुताबिक एक तांत्रिक ने टोटके के बहाने शादीशुदा टीचर और उसकी प्रेमिका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. इस दौरान उसने दोनों के प्राइवेट पार्ट पर फेवीक्विक फेंक दिया और बाद में चाकू और पत्थरों से उनके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने फिलहाल तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक तांत्रिक इलाके के मंदिर में रहकर पिछले 7-8 साल से लोगों के कष्ट निवारण का काम करता है. प्रेमिका, राहुल और उसकी पत्नी भी तांत्रिक के पास जाते रहते थे. मंदिर में ही दर्शन के दौरान राहुल और प्रेमिका की दोस्ती हुई थी. इसकी भनक राहुल की पत्नी को हुई, जिसके बाद से दोने के बीच झगड़े होने लगे. फिर राहुल की पत्नी से तांत्रिक से मदद मांगी और तांत्रिक को राहुल के अवैध संबंधों के बारे में सब कुछ बता दिया. इसके बाद खुद तांत्रिक ने राहुल की प्रेमिका यानी सोनू कुंवर से नजदीकियां बढ़ा ली. जब राहुल को इस बात की भनक लगी तो राहुल और उसकी प्रेमिका ने तांत्रिक को बदनाम करने की धमकी दी. तांत्रिक ने भक्तों के बीच नाम और पहचान खराब होने के डर से दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और टोटके के बहाने बुलाने से पहले उसने बाजार से करीब 50 फेवीक्विक के पाउच खरीदे और उनके लिक्विड को एक ही बोतल में भर लिया. फिर 15 नवंबर की शाम तांत्रिक ने कोई टोटका करने के बहाने राहुल और उसकी प्रेमिका को एक जंगल में बुलाया. इसके बाद प्रेमी युगल को सामने शारीरिक संबंध बनाने को कहा और उसी दौरान फेवीक्विक की बोतल दोनों के ऊपर उड़ेल दी और बाद में चाकू और पत्थरों से उनके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *