पहलवान द ग्रेट खली ने थामा बीजेपी का दामन, द ग्रेट खली दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पहुंचे और पार्टी की ली सदस्यता

खली ने कहा – मोदी के रूप में मिला सही प्रधानमंत्री

खली ने WWE के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है

खली हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका असली नाम दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) है. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद खली ने पीएम मोदी की तारीफ की.
द ग्रेट खली ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करके उनको अच्छा लग रहा है. वह बोले कि शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो. पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता. लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है. मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है
7 फिट 1 इंच लंबे द ग्रेट खली ने WWE के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. वह टीवी शो बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट के रूप में आए थे. WWE में जाने से पहले खली पंजाब पुलिस में ASI के पद पर थे.
 वर्षीय द ग्रेट खली पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन हैं. उन्हें अमेरिका में 2021 के प्रतिष्ठित डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम क्लास में शामिल किया गया था. 
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि द ग्रेट खली के हमारे साथ जुड़ने से यह युवाओं के साथ-साथ देश के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा.

खली की संघर्ष गाथा
एक नजर —

खली ने अपनी किताब में कहा कि, ‘1979 में गर्मियों के मौसम में खली को स्कूल से निकाल दिया गया था। क्योंकि बारिश नहीं होने से फसल सूख गई थी और घरवालों के पास उनकी फीस भरने के पैसे नहीं थे।’

खली के घर में पैसों की कमी थी, इसलिए वो अपने पिता के कामों मे हाथ बंटाने लगे। जब वो 8 साल के थे तब वो अपने पिता के साथ गांव में दिहाड़ी मजदूरी करने लगे, उन्हें मजदूरी करने के लिए दिन के पांच रुपये मिलते थे,
द ग्रेट खली की प्रतिभा से भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम बेहद प्रभावित हुए थे, कलाम ने 2005 में खली को राष्ट्रपति भवन बुलाकर उनसे मुलाकात भी की थी।
खली के पास अपना खुद का घर है, साथ ही फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार साल 2016 में उनकी कुल कमाई करीब 96 करोड़ रुपये थी।
आज खली को पूरी दुनिया जानती है, डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के रिंग में खली के जलवे थे। उन्होने विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *