वाराणसी । आद्य शंकराचार्य परम्परागत मूलाम्नाय सर्वज्ञ पीठ श्री काँची कामकोटि पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री श्री चन्द्रशेखरेन्द्र सरस्वती स्वामीजी महाराज (परमाचार्य) जी के 130 वें जयंती महोत्सव के अन्तर्गत आज अन्तिम दिन 13 मार्च को हनुमान घाट स्थित श्री काशी कामकोटि श्वर मन्दिर में महारुद्र हवन की पूर्णाहुति ,चंडी पाठ का दशांश हवन 28 द्रव्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ।
श्री गुरु चरण सेवा समिति के नारायण घनपाठी ,चंद्रशेखर घनपाठी ,के कौशिक शर्मा ने बताया कि जयंती महोत्सव के अंतर्गत आज भी लगभग 50 सुहागिन महिलाओं,कन्या एवं बटुको का पूजन किया गया। सायं श्रीकाशी कामकोटिश्वर मन्दि से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो हनुमान घाट क्षेत्र में घूम कर वापस श्रीकाशी कामकोटिश्वर मंदिर में आकर समाप्त हुयी।सायं चारों वेदों के मूर्धन्य वैदिक विद्वानों का सम्मान किया गया।