पत्रकार पुरम गेट के डिवाइडर कट के पास अक्सर हो रही दुर्घटना

स्थानीय लोगों की गुहार, ट्रैफिक पुलिस,सिग्नल लाइट की दरकार

रिपोर्ट !! विक्की मध्यानी
वाराणसी।कचहरी भोजूबीर से आने वाले वाहन बसहीं रिंग रोड जाने के लिए पिछले डेढ़ वर्ष से गिलट बाजार स्थित पत्रकारपुरम व सदर तहसील से मुड़ कर जाते हैं।भोजूबीर से गिलट बाजार के बीच में सड़क के दोनों तरफ अनेको प्राइवेट चिकित्सालय,जांच घर और कोचिंग सेंटर है।और मोड़ पर दोनों तरफ कालोनियों की निकासी भी है,और तो और नवनिर्मित मॉल भी ईस चौराहे पर खुला है,जिसमें प्रतिदिन ग्राहकों का आवागमन है इनके वाहन भी रोड तक रहते हैं।और सदर तहसील की भीड़ भी अक्सर यहां इकट्ठा होती है और साथ में चिकित्सालय में आ रहे मरीज और इनके साथ आ रहे परिजन इन सभी के वाहन रोड पर खड़े होते हैं।जो आवागमन को बाधित करने के साथ प्रतिदिन दुर्घटना का कारण बनते हैं। इन सभी के बीच एक और विशेष ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पत्रकारपुरम गेट नंबर 1 और 2 दोनों चौराहों पर न मोड़ सिग्नल लगा है न पीली ब्लिंक लाइट जलती है।और नहीं यहां ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगती है और अक्सर यहां जाम का जाम वह छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है।प्राप्त जानकारी अनुसार अभी हाल ही में भक्ति नगर के राय परिवार का ईकलौता पुत्र तहसील के पास रोड पार करने में गंभीर घायल हो गया जहां एक अधेड़ महिला भी गंभीर घायल हो गई।और दोनों मृत्यु को प्राप्त कर गोलोक चले गए और स्थानीय लोगों का कहना है पुलिस प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान आकर्षित कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके और भविष्य में इस तरह की बड़ी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
विक्की मध्यानी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *