वाराणसी। पंडित राम प्रवेश चौबे पीजी कॉलेज, कुरौली रजला, नीयार में सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा प्रारंभ हुआ, बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा एक स्वतंत्रा के अमृत महोत्सव के सुखद उत्साह एवं G20 के भारतीय परिपेक्ष में रैली निकाली गयी। इस रैली को महाविद्यालय के प्रबंधक पंडित सतीश चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली कुरौली, रजला, नीयार, गांव के निवासियों को जागरूक करते हुए महाविद्यालय पर समाप्त हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक सभा का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात समाजसेवी और संस्था के प्रबंधक पंडित सतीश चौबे ने किया अपने संबोधन में G-20 की वर्तमान समय में वैश्विक वैशिवक उपयोगिता और महत्त्व पर प्रकाश डाला, इस सभा को महाविद्यालय के प्राचार्य ने संबोधित करते हुए वसुधैव कुटुंबकम को परिभाषित किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के अधिकारी डॉ रविनंदन मिश्रा ने दिया एवं संचालन डॉ अरुण पांडेय ने किया। उक्त अवसर पर अर्चना कौशल्य, डॉ अल्का त्रिपाठी, डॉ मोनिका जयसवाल, शशिकांत पांडेय विद्यायकांत सिंह, गोविंद गौतम, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।