पं रामप्रवेश चौबे इंटर कालेज एवं पीजी कॉलेज कुरौली रजला नियार के तत्वाधान में आठवाँ दिन क्वार्टर फाइनल मैच प्रतियोगिता

पं रामप्रवेश चौबे इंटर कालेज एवं पीजी कॉलेज कुरौली रजला नियार के तत्वाधान में स्वर्गीय उर्मिला चौबे मेमोरियल तृतीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्यातिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुभाष यादव रहे।

पहला मैच
बाबा विश्वनाथ स्पोर्टिंग क्लब बाबतपुर v/s माँ काली स्पोर्टिंग क्लब बड़वा

बड़वा ने 102 रन व बाबतपुर ने 87 रन बनाया।

बड़वा ने जीत हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच मोनू को 500+दीवाल घड़ी पूर्व ब्लॉकप्रमुख सुभाष यादव द्वारा दिया गया।

दूसरा मैच
जय माँ वनस्पति स्पोर्टिंग क्लब नियार v/s जय बजरंग स्पोर्टिंग क्लब दानगंज।

नियार ने 96 रन और दानगंज ने 63 रन बनाया।

नियार ने जीत हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच राजा पांडेय को 500+दीवाल घड़ी प्रबंधक सतीश चौबे के द्वारा दिया गया।

तीसरा मैच सेमीफाइनल
माँ वनस्पति स्पोर्टिंग क्लब नियार v/s हिमांशु गारमेंट्स स्पोर्टिंग क्लब दनगंज।

नियार ने 87 रन व दानगंज ने 55 रन बनाया।

नियार ने जीत हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच बीरू जी को 500+दीवाल घड़ी प्रबंधक सतीश चौबे के द्वारा दिया गया।

उक्त अवसर पर गौरवमई उपस्थिति डॉ पीके दुबे,संजय सिंह,अरविंद चौबे,सुनील राम ग्राम प्रधान,आदर्श चौबे बाबू, बब्बू सिंह,चेतन चौहान,शिवम पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *