पांचवा दिन मैच प्रतियोगिता
पं रामप्रवेश चौबे इंटर कालेज एवं पीजी कॉलेज कुरौली रजला नियार के तत्वाधान में स्वर्गीय उर्मिला चौबे मेमोरियल तृतीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कालेज के खेल मैदान में बीडीसी श्री आशीष चौबे जी व श्री ललितेश सिंह के द्वारा हुआ।
अतिथियों का स्वागत आयोजक पंडित सतीश चौबे ने किया।
पहला मैच
बैरी स्पोर्टिंग क्लब v/s रजला स्पोर्टिंग क्लब
जिसमे रजला ने 67 रन व बैरी ने 62 रन बनाया
रजला ने 5 विकेट से जीत हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच इरफान खान को 500+दीवाल घड़ी प्रबंधक सतीश चौबे द्वारा दिया गया।
दूसरा मैच
बरहपुर स्पोर्टिंग क्लब v/s खजूरी स्पोर्टिंग क्लब
खजूरी ने 44 रन और बरहपुर ने 97 रन बनाया
बरहपुर ने जीत हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच दिलीप को 500+दीवाल घड़ी प्रबंधक सतीश चौबे के द्वारा दिया गया।
उक्त अवसर पर गौरवमई उपस्थिति अरविंद चौबे,बब्बू सिंह,आदर्श चौबे बाबू,देवांश चौबे,गोलू सोनकर,चेतन चौहान,वीरेंद्र, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे !