नोएडा, 03 फरवरी। उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम में नेता वोट मांगने के लिए लोगों के घर-घर जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी जब नोएडा में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सेक्टर 17 में जब वह झुग्गियों में पहुंचे तो यहां लोगों ने उनका विरोध जूता दिखाकर किया। यही नहीं एक महिला वहां अखिलेश यादव का नारा लगाते हुए चली गई। मनोज तिवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। नोएडा के जे कॉलोनी में बड़ी संख्या में पूर्वांचल और बिहार से आए लोग रहते हैं। जब लोगों को पता चला कि मनोज तिवारी यहां आ रहे हैं तो लोगों की भारी भीड़ यहां इकट्ठा हो गई, जिसपर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
दरअसल मनोज तिवारी नोएडा से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। अपने डोर टू डोर अभियान के दौरान जब मनोज सेक्टर 17 स्थित झुग्गियों में पहुंचे तो यहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के चलते मनोज तिवारी श्रमिक कुंज, सेक्टर 66, सेक्टर 71, सेक्टर 82 पहुंचे और लोगों से वोट अपील की। मनोज तिवारी ने चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। उन्होंने ना मास्क पहना था और ना ही वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। बहरहाल देखने वाली बात यह है कि चुनाव आयोग मनोज तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं।