Anchor :– उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्ष जहां एक तरफ सरकार पर अनइंप्लॉयमेंट का आरोप लगा रही है तो वहीं सत्ता पक्ष के द्वारा युवाओं को बड़ी संख्या में जॉब देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की बात कह रही है। लेकिन इन दावों के बीच विपक्ष प्राइवेट कंपनियों के हाथ में सभी संस्थाओं को देने का भी आरोप लगा रही है
इन कंपनियों के द्वारा कर्मचारियों के शोषण करने का आरोप लगाया जा रहा है। विपक्ष के दावों का एक जीता जागता उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज देखने को मिला जहां पर निजी बैंक के द्वारा कर्मचारियों ने शोषण का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
दरअसल वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक निजी बैंक के कर्मचारी बैंक के अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया
बैंक कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बिना पूर्व नोटिस के ही उनका तबादला कर दिया जाता है और आए दिन बैंक के कर्मचारियों के द्वारा उनको मानसिक रुप से शोषित किया जाता है। बैंक कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की इस रवैया से परेशान होकर आज उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ रहा है जिससे बैंक के ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसे ही बैंक के तरफ से लगातार कर्मचारियों का शोषण किया जाता रहा तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से भी गुहार लगाई कि निजी बैंकों के कर्मचारियों के हो रहे शोषण पर वह ध्यान दें और इससे उन्हें निजात दिलाएं।