वाराणसी| जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर में बने सभी नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा इस दौरान उम्मीदवारों के द्वारा सुगमता से नामांकन दाखिल करने की पड़ताल भी की।
उन्होंने आर.ओ., ए.आर.ओ व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि उम्मीदवारों के नामांकन कार्य तेजी से निपटायें और ठीक तीन बजे नामांकन दाखिल करने वालों का प्रवेश बंद कर दिया जाय। जितने उम्मीदवार तीन बजे तक प्रवेश कर लेंगे उनका ही नामांकन कराया जायेगा।