वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0231/2023 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी म0न0 के/62 मैदागिन चूना वाली गली थाना कोतवाली जनपद वाराणसी, उम्र करीब 25 वर्ष को माल गोदाम चौराहा के पास कैन्ट ओवरब्रीज के नीचे से थाना सिगरा कमिश्रनरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।