नव वर्ष पर हरे कृष्ण ज्वेलर्स परिवार ने किया श्री महालक्ष्मी का श्रृंगार

नववर्ष पर दृढ़ निश्चय एवं अदम्य इच्छा शक्ति से अपनी सफलताओं का नवीकरण करें-सभापति

वाराणसी। नववर्ष के अवसर पर देश एवं समाज के लिए सौभाग्य समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ श्री हरे कृष्ण ज्वेलर्स परिवार ने पाण्डेयपुर पंचकोशी स्थित कुलदेवी श्री श्री महालक्ष्मी जी के मंदिर में देवी का श्रृंगार एवं भोग लगाकर आशीर्वाद माँगा। चेतन अग्रवाल रौनक अग्रवाल ने माता रानी का पूजन अर्चना कर प्रसाद वितरित किया। उधर लक्ष्मी कुंड स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने नववर्ष के पहले दिन माता का दर्शन पूजन कर परिवार के सुख समृद्धि का आशीर्वाद माँगा। तत्पश्चात श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ के आवास पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल महामंत्री आमोद अग्रवाल उपाध्यक्ष डॉ मधु अग्रवाल ने बुके देकर सभापति एवं रंजना अग्रवाल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
सभापति ने सभी काशीवाशियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आइये! हम अतीत के सब दु:खों को भूलकर निश्चय कर लें कि नववर्ष में हम उनके बारे में नहीं सोचेंगे। दृढ़ निश्चय एवं अदम्य इच्छा - शक्ति के साथ हम अपने जीवन, अच्छी आदतों, एवं अपनी सफलताओं का नवीकरण कर लें। गत वर्ष यदि निराशाजनक रूप से बुरा रहा है, तो नववर्ष निश्चित ही आशाजनक रूप से अच्छा होगा।
उक्त अवसर पर सलिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अरुण अग्रवाल बुलानाला, बृजकमल दास अग्रवाल, विनय अग्रवाल, नारायण अग्रवाल सीए, योगेश अग्रवाल पासावाले, कुश अग्रवाल सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *