नवरात्र के पहले दिन व्यापारियों ने बड़ादेव मंदिर में किया पूजा, तुलसी का पौधा किया वितरण

वाराणसी। नवरात्र के पहले दिन व्यापारियों द्वारा बडादेव मंदिर में पूजा,अर्चना कर लोगों को तिलक लगाकर,माल्यार्पण,मिष्ठान खिला कर भारतीय नववर्ष के शुभकामना सहित तुलसी जी का पौधा वितरित कर मनाया गया।

वन्देमातरम् व्यापार मण्डल द्वारा कार्यक्रम का नेतृत्व *अध्यक्ष अजीत जायसवाल * *संचालन जयप्रकाश राय चौधरी*। *धन्यवाद राजकुमार यादव क्षेत्रीय पार्षद* ने किया।
*महानगर उद्योग व्यापार समिति के उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा व अनूप जायसवाल* कार्यक्रम में सर्वप्रथम महादेव जी की पूजन के पश्चात मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं व क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर मिष्ठान खिला कर भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत2079की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश महेश्वरी,कुवंर यादव,प्रणव राय चौधरी,मंगलेश जायसवाल, बाबूलाल मौर्या,दयाशंकर गुप्ता,सतीश वर्मा,धीरेन्द्र शर्मा, रमेश सेठ,दिपू मौर्या, सुनील, आशीष,सोमनाथ विश्वकर्मा,मंगलेश जायसवाल,संकटमोचन मिश्र,मनीष चौरसिया,अनुप जायसवालआदि उपस्थित थे।किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *