नरेश उत्तम पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

●गरीबों और पिछडों के मसीहा थे सरदार वल्लभ भाई पटेल-नरेश उत्तम
● पहली बार मलदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी आदम कद प्रतिमा पर सपाईयो ने किया चौराहे का भव्य सजावट

वाराणसी। लौह पुरुष के नाम से मशहूर देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 146 वीं जयती है। आज सपाजनो ने  कार्यक्रम को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई ।

देश प्रथम गृह मंत्री/उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती है। सरदार बल्लभ भाई पटेल एक दृढ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे जिनके प्रयासों के कारण देश की स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों का भारत संघ में विलय हुआ। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि आज भारत अखंड है।

उन्होंने भारत की एकता एवं सांप्रदायिक सदभाव के लिए ही आर0 एस0 एस0 पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था। प्रदेश के सभी जनपदों में समाजवादी पार्टी द्वारा पटेल जी की जयंती के लिए प्रदेश कार्यालय से प्रभारी नियुक्त किये गए है।

*वाराणसी जनपद के प्रभारी पूर्व मंत्री श्री राणा सिंह पटेल* थे। कार्यक्रम मे आज मलदहिया चौराहे को भव्य फूल मालाओ व लाल हरा झंडे के साथ सजाया गया था। मलदहिया चौराहे पर हमेशा भाजपा का ही झंडा लगा हुआ देखने को मिलता था सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने आज पहली बार सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदम कद प्रतिमा के साथ साथ पुरे चौराहे का भव्य सजावट कराया था जो चर्चा का विषय था।

रविवार के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर *समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मा0 नरेश उत्तम पटेल एवम वाराणसी जनपद के प्रभारी पूर्व मंत्री राणा सिंह पटेल के द्वारा प्रातः 08:00 बजे  मलदहिया चौराहा पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई*।

आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मा0 नरेश उत्तम पटेल ने नेतागण व कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के फलस्वरूप ही आज हमारा देश गणतंत्र बना है। अनेक धर्म एवं भाषाओं के होते हुए भी हमारे देश में एकता कायम है। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड”, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव, श्री मती शालिनी यादव,पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल,पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचंडी,पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव,हरीश सिंह “बग्गड़”,ओपी सिंह, उमाशंकर यादव,अखिलेश मिश्रा, प्रदेश सचिव युवजन सभा वरुण सिंह, जिला महासचिव आनंद मौर्या,कैन्ट अध्यक्ष दिलिप कश्यप,आदित्य यादव,आशीष शर्मा,ऐश्वर्या श्रीवास्तव,महानगर उपाध्यक्ष विजय मौर्या “डब्लू”,पार्षद दल नेता कमल पटेल,इमरान अहमद,आनंद मोहन गुड्डू,महानगर उपाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव,दक्षिणी अध्यक्ष शमीम अंसारी,अजय प्रकाश राजू, महिला सभा अध्यक्ष पूजा यादव,महिला सभा जिलाध्यक्ष रेखा पाल,आदि लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *