वाराणसी। पं० राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और वाराणसी के नरेन्द्र मोदी की माँ हीराबेन के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का सभागार में पं0 राम चौबे महाविद्यालय एवं पं0 राम प्रवेश चौबे इण्टर कालेज के संयुक्त में हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक प्रख्यात समाजसेवी पं० सतीश चौबे ने मॉ हीरा बेन के विराट धर्म शिक्षा सांस्कृतिक उज्वलता पर प्रकाश डाला और नरेन्द्र मोदी जैसे पुत्र को देश के सेवा हेतु अर्पित करने के लिए धन्यवाद भी दिया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पी0के0 दुबे ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्य के साथ इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या अभिलाषा चौबे एवं समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्य उपस्थित थे।