दिया संदेश ” हमें जनभागीदारी द्वारा गंगा की पीड़ा को हरना होगा “
वाराणसी| मणिकर्णिका घाट के गंगा तट पर बुधवार को नमामि गंगे ने सफाई की । गंगा की तलहटी से प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्री को निकाला । पुरातन से भी पुरातन मणिकर्णिका घाट व रत्नेश्वर महादेव के आसपास गंगा किनारे की गंदगी को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाय । पौराणिक घाटों पर गंदगी न करने के स्वच्छता संकल्प के पश्चात गंगा किनारे के कोने-कोने की सफाई की गई ।
जनभागीदारी से गंगा किनारे की स्वच्छता बनाए रखने का आवाह्न किया गया । श्रमदान के दौरान नमामि गंगे टीम के सदस्य जोश में घोष कर रहे थे कि ‘आओ घर घर अलख जगाएं – मां गंगा को निर्मल बनाएं ।’ अभियान का नेतृत्व करते हुए काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों से गंदगी न करने की अपील की । कहा कि सदियों से हम मां गंगा से लेते आ रहे हैं।
अब गंगा को स्वच्छ कर गंगा की पीड़ा हरने की बारी हमारी है । हमें जनभागीदारी द्वारा गंगा की पीड़ा को हरना होगा । गंगा के लिए संकट बन चुके पॉलीथिन से होने वाली हानियों को समझाया । श्रमदान में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, रश्मि साहू, रंजीता गुप्ता, सूर्यांशु शुक्ला ने भाग लिया ।