“कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से किया सचेत,बांटे मास्क “
” सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ चलाई मुहिम, बांटे कपड़े के झोले “
बुधवार को नमामि गंगे ने गाय घाट के गंगा तट पर स्वच्छता की अलख जगाई । सदस्यों ने गंगा किनारे की गंदगी साफ कर स्वच्छता की अपील की । राष्ट्रध्वज, स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां और कपड़े के झोले लेकर पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज़ पॉलीथिन का उपयोग न करने का आग्रह किया। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से सचेत करते हुए लोगों में मास्क का वितरण किया गया ।
ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को जागरूक करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि सदियों से जीवनदायिनी मां गंगा के किनारे की स्वच्छता बहुत जरूरी है। पॉलिथीन ने हमारे पर्यावरण को गहरे जख्म दिए हैं । इसका उपयोग न कर के हम पर्यावरण के सहयोगी बने । कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से हम बचे रह सकते हैं यदि हम स्वच्छता सहित मास्क का उपयोग करें ।
कोरोना के इलाज में कारगर टीका अवश्य लगाएं । गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार पी सी खेदार ने भी अपनी टीम के साथ लोगों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल , सारिका गुप्ता , रश्मि साहू , रंजीता गुप्ता , उषा गुप्ता गोविंद जायसवाल आदि शामिल रहे ।