वाराणसी: वार्ड नंबर 34 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्याम बाबू गुप्ता( चौधरी) को क्षेत्र के जनता का भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है| क्षेत्र के जनता के बीच सपा प्रत्याशी श्याम बाबू का गहन जनसंपर्क जारी है|
भीषण तपिश गर्मी के बीच सपा प्रत्याशी के द्वारा घर – घर, द्वार – द्वार जनता के बीच जनसंपर्क का दौर जारी है| इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा सपा प्रत्याशी को भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है| इसके साथ ही सपा प्रत्याशी ने क्षेत्रीय जनता के इस प्रेम व आशीर्वाद के बीच चुनाव जीतने के बाद वार्ड के भरपूर विकास के वादों के साथ ही अपने घोषणा पत्र को जारी कर क्षेत्र की जनता भरपूर समर्थन मांगा|
सपा प्रत्याशी श्याम बाबू चौधरी का चुनावी घोषणा पत्र
- क्षेत्रीय जनता के हर समस्याओं के निदान के लिए जन पार्षद जन सेवा केंद्र खोला जाएगा जिसके द्वारा घर बैठे क्षेत्रीय जनता को आय जाति निवास प्रमाण पत्र वृद्धा पेंशन व ऑनलाइन राशन कार्ड व अन्य सुविधाएं जनता को मिलेंगी|
पार्षद के साथ ही एक पार्षद प्रतिनिधि बनाएंगे जिसके द्वारा क्षेत्र की हर समस्याओं का त्वरित निदान हो सके|
जनता दर्शन के लिए जनता दरबार का होगा आयोजन
- क्षेत्र की सभी वृद्धा व विधवा लाभार्थियों को वृद्धा व विधवा पेंशन देंगे
क्षेत्र की सभी टूटी फूटी सीवर लाइनों को मरम्मत कराने का संकल्प
बदबूदार गंदे पानी से निजात व स्वच्छ पानी घर-घर पहुंचाने का संकल्प
क्षेत्र के ठेला पटरी व्यवसायियों को उनके व्यवसाय के स्तर को सुधारने की कोशिश
वार्ड के टूटे-फूटे क्षतिग्रस्त गली रोड का निर्माण
समय-समय पर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराना
हर साल हुए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच प्रस्तुत करेंगे|