वाराणसी| नगर निगम वाराणसी की सीमान्तर्गत संचालित डेयरियों एवं गौशालाओं को नगर सीमा से बाहर स्थानान्तरित किये जाने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा ग्राम-चोलापुर, परगना-कटेहर एवं ग्राम-छित्तमपुर, परगना-कटेहर तहसील-सदर, वाराणसी में कैटिल कालोनियां विकसित की गयी है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वाराणसी में विकसित की गयी कैटिल कालोनियों में भूखण्ड प्राप्त करने हेतु 15 अप्रैल से वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पंजीकरण प्रारम्भ किया गया है जो 25 अप्रैल तक खुला रहेगा। अग्रेतर 30 अप्रैल को अपरान्ह 12:00 बजे प्राधिकरण सभागार में पंजीकरण कराये गये व्यक्तियों / संस्थाओं के मध्य भूखण्डों की नीलामी संपादित की जायेगी।
कैटिल कालोनी का विवरण
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की गयी कैटिल कालोनियों में ग्राम चोलापुर, परगना कटेहर में 101.38 वर्ग मीटर से 151.99 वर्गमीटर तक के 54 भूखण्ड जिनका न्यूनतम आरक्षित मूल्य-रू0 4,56,210.00 से रू0 6,83,655.00 है तथा ग्राम छित्तमपुरा परगना कटेहर में 95.03 वर्ग मीटर से 126.70 वर्गमीटर तक के 76 भूखण्ड जिनका न्यूनतम आरक्षित मूल्य-रू0 4,27,635.00 से रू0 5,70,150.00 तक कुल 130 भूखंड उपलब्ध है।
विकसित किये गये प्रत्येक भूखण्ड 10 पशुओं के लिए पर्याप्त है। उक्त भूखण्डों को 90 वर्ष की लीज पर आवंटित किया जायेगा। आवंटित भूखण्डों पर पशुपालन के अतिरिक्त अन्य कोई उपयोग अनुमन्य नहीं है। पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा करते हुए प्राधिकरण के हेल्प-डेस्क पटल से प्राप्त व जमा किये जा सकते हैं।