नगर निगम प्रवर्तक दल द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान, एक हजार जुर्माना वसूला

नगर आयुक्त महोदय निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में सिगरा फल मंडी को व्यवस्थित करते हुए रथयात्रा, महमूरगंज, बनारस रेलवे स्टेशन, ककरमत्ता, बीएलडब्लू, सुंदरपुर तक रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण करने वाले ठेला और दुकानदारों को हटाया गया।
कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।

बजरडीहा क्षेत्र के लखराव पोखरा पर अतिक्रमण की शिकायत के आधार पर अतिक्रमण प्रभारी के आदेशानुसार अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमणकर्ता को सख्त हिदायत देते हुए तुरंत अतिक्रमण को रुकवा दिया गया।

अतिक्रमण को 2 दिन के अंदर स्वयं से हटाने के लिए समय दिया गया।

मारुति कटरा बजरडीहा से प्राप्त आईजीआरएस शिकायत के आधार पर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचकर सभी अतिक्रमण को रोड के दोनों साइड से हटाया गया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि आगे से अगर अतिक्रमण पाया गया तो आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राजेंद्र विहार कॉलोनी से प्राप्त आईजीआरएस शिकायत के आधार पर अतिक्रमण निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव और प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पूरी तरह से खाली करवाया गया और और आगे से अतिक्रमण ना करने के लिए सख्त हिदायत दिया गया। जुर्माना राशि रुपया 1000 रुपया वसूला गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *