वाराणसी: नगर निगम, वाराणसी द्वारा डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण के सापेक्ष घर-घर से की जा रही यूजर चार्जेज की वसूली अब डिजिटल कर दिया गया है। नगर निगम के वरूणापार जोन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सर्वप्रथम अपने सरकारी आवास ए-2, कमीश्नरी कम्पाउंड का यूजर चार्जेज रु0 50/- क्यू0आर0कोड के माध्यम से डिजिटल आनलाइन भुगतान कर उद्घाटन किया गया।
घर-घर से निकलने वाले कूड़े का संग्रहण वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है, जिनके द्वारा अभी तक मैनुअली रसीद के माध्यम से यूजर चार्जेज कलेक्शन का कार्य किया जा रहा था। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने यूजर चार्जेज कलेक्शन को डिजिटाइज करने हेतु निर्देशित किया गया था। नगर आयुक्त के द्वारा दिये गये निर्देश पर इस कार्य को अमल में लाने हेतु कोटक महिन्द्रा बैंक से सम्पर्क किया, कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा आज प्रथम चरण 100 पोस मशीन (MOS Device) उपयुक्त साफ्टवेयर के साथ एवं 100 क्यू0आर0 कोड नगर निगम को प्राप्त कराया गया। यूजर चार्जेज प्रक्रिया के कम्प्यूटरीकृत होने से वसूली गयी वास्तविक धनराशि एवं भवनों की संख्या की त्वरित जानकारी मिल सकेगी।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा बताया गया कि पोस मशीन (MPS Device) के साफ्टवेयर में यूजर चार्जेज जमा करने हेतु नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधायें दी गयी हैं जिसमें भवन स्वामी अपनी सुविधानुसार आनलाईन, कैश, चेक के माध्यम से अपना यूजर चार्ज जमा कर सकता है।
उद्घाटन के अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, जोनल अधिकारी वरूणापार प्रमिता सिंह, अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) अजय कुमार राम, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, कोटक महिन्द्रा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नितिन चन्द्रा, प्रबंधक संदीप मिश्र, सहायक प्रबंधक एवं संयोजक सोनल सिंह, वाराणसी वेस्ट सोल्युशन के वरिष्ठ प्रबंधक अनुज भाटी एवं उनके टीम के सदस्य उपस्थित थे।