वाराणसी: अंबेडकर पार्क स्थित फैसिलिटी सेंटर के पास SBI के बाउंड्रीवॉल में टीन सेट गेट लगा हुआ है इनके ब्रांच से बात कर गेट की पेंटिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे उक्त स्थल पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कायों में सुंदरता निखर कर लोगो को दिखे।
इसी क्रम में वरुणा पुल के पास बने माला, फूल कलश को किनारे स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए।
घौषाबाद चौकाघाट मार्ग पर सनराइज मार्केट के सामने बंद पड़े पेट्रोल पंप काफी गंदा सा दिखता है उक्त बंद पड़े पेट्रोल पंप के प्रबंधक से बात कर साफ- सफाई कराए जाने के आवश्यक निर्देश दिए गए जिससे शहर की सुंदरता बनी रहे।
सिटी स्टेशन से पहले रेलवे की बाउंड्री वॉल टूटी हुई है को रेलवे विभाग से बातचीत कर बनवाए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे शहर की सुरक्षा/ सुंदरता बनी रहे।
इसी क्रम में चल रहे सुंदरीकरण के कार्योँ के दृष्टिगत नमो घाट पर गोवर्धन धारी मंदिर के पहले दीवार पर बने म्यूरल्स पर फसाद लाइटिंग का कार्य कराए जाने हेतु नमो घाट के साइट इंचार्ज को निर्देशित किया गया। जिससे नमो घाट पर आने वाले पर्यटकों को यहां की सुंदरता को देख मन मोह ले।
नमो घाट से बसंता कॉलेज की तरफ पुरातत्व विभाग का एक संरक्षित धरोहर है जिसकी ईट पर काई/घुल से गंदा हो गया है को आवश्यक साफ सफाई/कलर पुरातत्व विभाग से समन्वय स्थापित कराते हुए उनके द्वारा कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।