नगर आयुक्त ने किया रामनगर का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा आज रामनगर का निरीक्षण किया गया। नगर पालिका परिषद रामनगर का कार्यकाल 06 जनवरी को समाप्त होते ही आज नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा अपने मातहत अधिकारियों के साथ पालिका परिसर स्थित कार्यालय का विध्वित निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान पाया गया कि पालिका परिषद में बड़ी संख्या में कार्यालय में कर्मचारी व सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारियों का उपस्थिती आधार कार्ड एवं फोटो के साथ भौतिक सत्यापन कर दो दिवस के अन्दर सुनिश्चित किया जाय, यदि इसमें कोई कमी पाई जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि कोई कर्मचारी किसी के आवास या अन्य स्थानों पर तैनात हो तोे ऐसी स्थिती में तत्काल सम्बन्धित कर्मचारी को अवमुक्त कराते हुए उसे अपने कार्यस्थल पर तैनाती सुनिश्चित कराया जाय।
नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान कर अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वित्तीय नियंत्रण का विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाय साथ ही मौके पर उपस्थित रामसकल यादव को रामनगर का प्रभारी बनाते हुये उन्हे निर्देशित किया गया कि रामनगर कार्यालय परिसर के सफाई व्यवस्था मे उपयोग होने वाले सभी प्रकार के उपकरणों एवं संसाधन (निष्क्रीय एवं क्रियाशील) की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाय।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा इसके बाद टेंट सिटी का भी भ्रमण किया गया तथा कूड़ा उठान एवं सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि टेंट सिटी का समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी, लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त ने गंगा के रेती का भी निरीक्षण किया गया। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय को निर्देशित किया गया कि रेती पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाये तथा अतिक्रमण दस्ता द्वारा निरन्तर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, साथ यह भी निर्देशित किया गया कि गंगा की रेती पर किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार का व्यापार व अन्य गतिविधियाॅ संचालित की जाती है तो बिना नगर निगम के अनुमति प्राप्त किये न की जाय तथा नियमानुसार उनसे वार्ता कर अनुज्ञप्ति शुल्क जमा कराया जाय।
नगर आयुक्त के भ्रमण के दौरान अपर नगर आयुक्त द्वय दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव इत्यादि साथ में उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *