नगर आयुक्त ने किया मणिकर्णिका घाट क्षेत्र का निरीक्षण

वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा गुरूवार को सुबह मणिकर्णिका घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण, घाटों पर लकड़ियो को रखकर किये गये अतिक्रमण तथा आगामी दिनांक-6 से 8 अप्रैल तक स्थानीय लोगों द्वारा घाट पर किये जाने वाले स्थान पर लकड़ियों को रखकर अतिक्रमण किया गया है, इस सम्बन्ध में जोनल अधिकारी (कोतवाली) को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रर्वतन दल के साथ सभी अतिक्रमण को हटाया जाय। क्षेत्र में सीवर लाइन के ओवरफ्लो पाये जाने पर मौके पर उपस्थित महाप्रबन्धक, जलकल एवं उ0प्र0 जल निगम के अभियन्ता को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि यहाॅ शौचालय की व्यवस्था नही है,

जिससे आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि शौचालय के निर्माण हेतु स्थल का चयन कर आवश्यक कार्यवाही करायें। आगामी गर्मी को देखते हुये मणिकर्णिका घाट पर प्याऊ संचालन हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि स्थल का चयन कर प्याऊ संचालन कराया जाय।

मणिकर्णिका घाट पर स्थित बनारसी दास धर्मशाला को पी0पी0पी0 माडल पर संचालन हेतु क्षेत्रीय नागरिकों से वार्ता की गयी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निरीक्षण के समय मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, महाप्रबन्धक जलकल रघुवेन्द्र कुमार, जोनल अधिकारी कोतवाली राजेश अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *