वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर 19 जनवरी को वाराणसी आएंगे। यहां काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ भेंट भी करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अगले दिन 20 जनवरी को गाजीपुर में एक चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन के मद्देनजर स्थानीय कार्यकर्ताओं के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।
जेपी नड्डा का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। कार्यकाल बढ़ने के बाद वे पहली बार 19 जनवरी को काशी आ रहे हैं। वे नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।
काशी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे। उनके आगमन से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी पहुंच जाएंगे। जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारी में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव समेत स्थानीय कार्यकर्ता जुट गए हैं।